महिला ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म के बाद ब्लैकमेलिंग का लगाया आरोप, जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

पोठिया थाना क्षेत्र निवासी युवक के द्वारा महिला के साथ जबरण दुष्कर्म करने और अंतरंग पलों का वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। मामले का खुलासा सोमवार को उसवक्त हुआ जब आरोपी की लगातार बढ़ती मांगों से तंग आकर पीड़िता न्याय की गुहार लगाने महिला थाना जा पहुंची। जहां पीड़िता के लिखित शिकायत पर कांड संख्या 137/22 दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सोमवार को पुलिस ने सदर अस्पताल में पीड़िता का मेडिकल जांच कराने के बाद महिला थाना में 161 का बयान दर्ज कराया।






जहां पीड़िता ने बताया कि दो माह पूर्व जब वह अपने घर में अकेली थी तो टीपीझाड़ी पंचायत के गोगनाती गांव निवासी शाहिद रजा चुपके से उसके कमरे में प्रवेश कर गया और चाकू की नोंक पर जबरण दुष्कर्म किया। इस दौरान उसने अंतरंग पलों का वीडियो अपने मोबाइल से बना लिया। घटना के बाद शाहिद पीड़िता को ब्लैकमेल करने लगा और वीडियो डिलीट करने के ऐवज में दो लाख रुपये की मांग करने लगा।

घटना से भयभीत पीड़िता ने अपने सारे सोने व चांदी के जेवर सहित 20 हजार रुपये शाहिद को दे दिया। लेकिन जेवरात और रुपये लेने के बाद शाहिद अपने वादे से मुकर गया और पीड़िता के पति को वीडियो भेज देने की धमकी के साथ साथ सोशल मीडिया में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने लगा। रोज रोज की प्रताड़ना से तंग आकर जब पीड़िता ने शाहिद पर वीडियो डिलीट करने का दबाव बनाया तो उसने पीड़िता से पांच लाख रुपये की मांग कर डाली। लेकिन पीड़िता इतनी बड़ी रकम का जुगाड़ नहीं कर सकी।घटना के बाद उसे बदनामी का डर भी सताने लगा। नतीजतन वह इंसाफ की मांग लेकर पोठिया थाना पहुंच गई। जहां पीड़िता के लिखित शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस आरोपी शाहिद रजा की तलाश में जुट गई है।












महिला ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म के बाद ब्लैकमेलिंग का लगाया आरोप, जांच में जुटी पुलिस