कोरोना से बचाव को टीकाकरण जरूरी: सिविल सर्जन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

  • सही समय पर कोविड की प्रिकोषण डोज के टीकाकरण जरूरी; जिला पदाधिकरी
  • बूस्टर डोज़ लेकर संभावित कोरोना के खतरों से बचें

किशनगंज :कोरोना के खतरों से बचाव को टीकाकरण बहुत जरूरी है। इसे सरकार द्वारा निर्धारित सही समय पर ले। जिले में सभी 12 वर्ष से ऊपर के बच्चों के साथ ही वैसे लोग जो दूसरी डोज़ ले चुके हैं, उनके तीसरे बूस्टर डोज़ लेने का समय हो चुका है, उन्हें कोविड की आने वाली लहर से बचाने के लिए टीकाकरण का समय समय पर अभियान चलाया जा रहा है। कोविड 19 से बचने के लिए अवश्य कोविड का टीका लेना चाहिए। उक्त बातें सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने कही उन्होंने बताया कि कोविड के खतरों से बचाव के लिए स्कूलों में जागरूकता के साथ टीकाकरण कराया जा रहा है। ताकि बच्चे कोविड के प्रति सुरक्षित रहें। जिले में 12 से 14 साल के बीच के वैसे बच्चे जिन्होंने प्रथम चरण का टीकाकरण कराया,उन बच्चों को कोर्बेवैक्स की दूसरी डोज दी जा रही है। कोविड से बचाव के लिए समय पर टीकाकरण जरूरी है। इसके लेने से खतरा नहीं है। बिना डरे टीका ले। अपने साथियों को भी टीका लेने के लिए प्रेरित जरूर करें।

सही समय पर कोविड की प्रिकोषण डोज के टीकाकरण जरूरी;


जिलापदाधिकारी श्रीकान्त शास्त्री ने बताया की कोविड के आगामी सभी लहरों से बचने के लिए सही समय पर कोविड के तीनो दोनों डोज़ ससमय लेना बहुत जरूरी है। तभी आपका परिवार, समाज सुरक्षित रहेगा। उन्होंने कोविड टीकाकरण या बूस्टर डोज़ लेने से बचे हुए लोगों से जल्द टीकाकरण कराने की अपील की। टीकाकरण के बाद भी पूर्णरूपेण सुरक्षित रहने के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए।वही उन्होंने कहा की की जिला प्रशाशन आप सभी जिलावासियों से अपील करता है, कृपया मास्क का उपयोग करें। भीड़- भाड़ वाले स्थानों पर ना जाएं। दो व्यक्तियों को बीच दो गज की दूरी बना कर रखें। नियमित अंतराल पर अपने हाथ साबुन से धोएं तथा कोरोना के कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत कोविड नियंत्रण कक्ष से संपर्क करें।

बूस्टर डोज़ लेकर आने वाले कोरोना के खतरों से बचें;


जिले के टाउन हॉल के टीकाकरण शिविर में स्थानीय निवासी भास्कर साहा ने प्रिकोषण डोज लेने के बाद बताया कि कोरोना की संभावित चौथी लहर के प्रभाव से भी कोविड का टीका जरूर बचाएगा, पर इसके लिए सतर्कता बहुत जरूरी है। दोनों डोज़ लिए व्यक्ति अब तीसरे बूस्टर डोज़ लेकर आने वाले कोरोना के खतरों से बचें। कोविड टीकाकरण से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होगी। जिससे आप कोविड से लड़ने में सक्षम होंगे। ऐसा करते रहने से आप तो बचेंगे ही। साथ में आपके घर के सदस्य या फिर साथ रहने वाले मित्र या अन्य लोग भी बचे रहेंगे। मैंने तीनो टिका लिया है और मैं अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहा हूँ |


जिले में अब तक 11.71 लाख लोगो को प्रथम एवं 9.31 लाख लोगो को दूसरा डोज ;


जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेन्द्र कुमार ने बताया की जिले में 12 वर्ष के ऊपर के कुल लक्ष्य 13.60 लाख के आलोक में 11.71 लाख लोगो को प्रथम एवं 9.31 लाख लोगो को दूसरा डोज दिया गया है वहीं 18 वर्ष से ऊपर के प्रिकोषण डोज के कुल लक्ष्य 56.2 हजार के आलोक में 25.2 हजार लोगो को प्रिकोषण डोज दिया जा चूका है ।

कोरोना से बचाव को टीकाकरण जरूरी: सिविल सर्जन