किशनगंज :निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से युवक घायल, अस्पताल में भर्ती

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चंद्रा

लाइन खानकाह चौक में निर्मानाधीन मकान की दीवार अचानक भड़भड़ा कर गिर गई। मकान के ठीक नीचे स्थित पान दुकान पर खड़े युवक के सिर पर ईंट की दीवार गिरने से वह बुरी तरह से घायल हो गया। हादसे के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल व्याप्त हो गया।

मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने फौरन लाइन खानकाह, वार्ड नंबर 16 निवासी मोहित आलम को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार रात आई तेज आंधी के कारन दीवार हिल कर कमजोर हो गई थी। शनिवार को काम के दौरान दीवार गिर गई और मोहित को चपेट में ले लिया।











किशनगंज :निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से युवक घायल, अस्पताल में भर्ती