पत्रकार की निर्मम हत्या पर वर्किंग जर्नलिस्ट मीडिया काउंसिल ने जताया रोष, पत्रकारों की सुरक्षा के लिए बने कानून

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दुनिया की कोई भी ताकत सच की आवाज को नहीं दबा सकता : प्रवीण/राजेश

राज्य ब्यूरो, पटना

वर्किंग जर्नलिस्ट मीडिया काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष सह वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण गोविन्द व प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार दुबे ने परिहारा, बखरी (बेगूसराय) के पत्रकार सुभाष कुमार की गोली मारकर हत्या की निंदा करते हुए अविलम्ब दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है। श्री गोविन्द जो कि जर्नलिस्ट मीडिया काउंसिल संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं ने सुभाष कुमार की हत्या को निंदनीय करार देते हुए पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि दुनिया की कोई भी ताकत सच की आवाज को दबा नहीं सकता।

वर्किंग जर्नलिस्ट मीडिया काउंसिल के नेशनल चेयरमैन मर्माहत

प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि इस घटना से वर्किंग जर्नलिस्ट मीडिया काउंसिल के नेशनल चेयरमैन सह देश के जाने-माने पत्रकार कुमार सौरभ जी काफी मर्माहत हैं। श्री गोविन्द व श्री दुबे ने बिहार सरकार से दिवंगत पत्रकार के परिजनों की सुरक्षा के साथ ही 25 लाख रुपया मुआवजा देने की मांग करते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो संपूर्ण प्रदेश में निर्णायक लड़ाई का शंखनाद किया जाएगा। बोले, पत्रकार की हत्या निंदनीय है। पत्रकारों की बढ़ती हत्याओं, जानलेवा हमलों पर एक रणनीति बनाने की आवश्यकता है। ये भी कहा कि इस दुख की घड़ी में डब्ल्यूजेएमसी की संवेदना उनके परिजनों के साथ है। ईश्वर परिजनों को इस दुख को सहने की शक्ति दें। प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश उपाध्यक्ष ने सूबे के सभी पत्रकारों को सुरक्षा देने की मांग की है।

अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग

इधर, वर्किंग जर्नलिस्ट मीडिया काउंसिल के प्रदेश उपाध्यक्ष क्रमशः शशि उत्तम व राजेश कुमार, प्रदेश महासचिव क्रमशः राजीव कुमार झा, शिवशंकर झा व दिलीप ठाकुर, प्रदेश सचिव
रानी किरण उर्फ गुड़िया सिंह,
प्रदेश संगठन सचिव राजू झा,
प्रदेश प्रवक्ता उज्ज्वल हर्ष आदि ने भी घटना की निंदा करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है।











पत्रकार की निर्मम हत्या पर वर्किंग जर्नलिस्ट मीडिया काउंसिल ने जताया रोष, पत्रकारों की सुरक्षा के लिए बने कानून