एसएसबी द्वारा मनाया गया आतंकवाद विरोधी दिवस, जवानों को दिलवाई गई शपथ

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

शनिवार को 12वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल किशनगंज तथा भारत नेपाल सीमा पर स्थित 12वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सभी सीमा चौकियों में आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर आतंकवाद विरोधी शपथ समारोह का आयोजन किया गया । श्री ललित कुमार, कमांडेण्ट 12वी वाहिनी द्वारा वाहिनी के बलकर्मियों को आतंकवाद विरोधी शपथ दिलाई गई ।

शपथ समारोह के दौरान उन्होंने वाहिनी के बलकर्मियों को संबोधित करते हुए बताया कि इसी दिन भारत के प्रधानमंत्री श्री राजीव गाँधी जी की हत्या हुई थी जिसके तार आतंकवाद से जुड़े हुए थे इस घटना के बाद भारत सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाने की अधिकारिक घोषण की गई थीं ।

कमांडेण्ट श्री कुमार ने बताया कि इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस को आतंकवाद के विरूद्ध जागरूक करना तथा युवाओं को आतंक और हिंसा के रास्ते से दूर करना है । इस अवसर पर श्री ललित कुमार, कमांडेण्ट 12वी वाहिनी, पदम सिंह मीना, सहायक कमांडेण्ट (संचार) सहित वाहिनी के सभी बलकर्मी उपस्थित थे ।











एसएसबी द्वारा मनाया गया आतंकवाद विरोधी दिवस, जवानों को दिलवाई गई शपथ