किशनगंज /अब्दुल करीम
बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर जिला के पोठिया प्रखंड में डुबानुची पंचायत के तेलीभिट्टा( दुर्गाबाड़ी) में प्राचीन ध्वस्त दुर्गा मंदिर के नव निर्माण का शिलान्यास किया गया,इस शुभ घड़ी में मुख्य रूप से बिहार आयुष मेडिकल एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष सह मुख्य आयुष चिकित्सा पदाधिकारी पूर्णिया डॉ०- मार्तण्ड कुमार मिश्रा के अगुवाई में गोपाल कुमार झा, पंचायत के मुखिया श्री अशोक राम
जिप सदस्य निरजंन राय, कई वार्ड मेंबर सहित उमा शंकर सिंह,किशोर सिंह,गुनाधर सिंह सहित दिवाकर चन्द्र झा,गणेश चन्द्र झा, मनोज झा, गोपाल झा के सहित भारी तादाद में पंचायत के ग्रामीण गण उपस्थित हुए ।
और इस शिलान्यास को संपन्न किया,एवं कई लोगो ने माँ के भवन के लिए सहयोग हेतु अपनी इच्छा प्रकट किए,एवं दान भी दिया ,एवं कई मुस्लिम समुदाय के लोगो ने भी अपना आर्थिक सहयोग दिया इस अवसर पर डॉक्टर मार्तण्ड कुमार मिश्र ने सभी धर्मिक बंधुओ से
देवी माँ के भव्य एवं आकर्षक मंदिर निर्माण हेतु अधिक से अधिक तन मन धन से सहयोग देने की अनुरोध पूर्वक अपील की ।