एसटीएफ पटना के निर्देश पर टाउन थाना में केस दर्ज करने के साथ ही पुलिस कार्रवाई में जुटी
किशनगंज /सागर चन्द्रा
जिले में फर्जी पहचान पत्र के आधार पर मोबाइल सीम कार्ड बेचने वाले डिस्ट्रीब्यूटर और रिटेलर के विरुद्ध पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने जांचोपरांत कोचाधामन, बहादुरगंज व ठाकुरगंज प्रखंड के 25 डिस्ट्रीब्यूटर और रिटेलर के विरुद्ध आइपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। मंगलवार को एसटीएफ पटना के निर्देश पर टाउन थाना में केस दर्ज करने के साथ ही पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। एसटीएफ को यह जानकारी मिली थी कि इनके द्वारा फर्जी दस्तावेज के आधार पर मोबाइल सीम खरीदा जाता है और इस सीम का प्रयोग आपराधिक घटनाओं में किया जाता है।
आपराधिक घटनाओं के बाद जब पुलिस अनुसंधान करती है तो तो पता चलता है कि सीम फर्जी दस्तावेज के आधार पर किसी अन्य के नाम से निकाला गया है। नतीजतन पुलिस को अनुसंधान में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं सुत्रों की मानें तो एसटीएफ ने अबतक ऐसे सैकड़ों डिस्ट्रीब्यूटर और रिटेलर को चिन्हित किया है। इनमें से 25 किशनगंज के हैं। इस खुलासे के बाद एसटीएफ और स्पेशल ब्रांच ने किशनगंज एसपी से संपर्क किया। एसपी के निर्देश पर जब मामले की जांच की गई तो सारी कारगुजारी उजागर हो गई। वहीं एसपी इनामुल हक मेगनू ने बताया कि फर्जी दस्तावेज के आधार पर सीम कार्ड उपलब्ध कराना, बेचना और उपयोग करना गंभीर अपराध है। ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है।