अररिया:वाटर फिल्टर मशीन के अंदर छुपा कर ले जाया जा रहा था शराब, सैकड़ों कार्टून विदेशी शराब जप्त, दो गिरफ्तार ,जांच में जुटी पुलिस 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /अरुण कुमार 

शराब तस्करी का एक बिल्कुल नया तरीका फारबिसगंज में देखा गया जहां पटना मद्यनिषेध विभाग ने सिमराहा पुलिस के सहयोग से एक ट्रक विदेशी शराब जब्त किया है , जब्त शराब एक वाटर फ़िल्टर मशीन के अंदर छुपा कर लाया जा रहा था जिसे गुप्त सूचना पर सिमराहा पुलिस के सहयोग से फोर लेन सड़क पर रोका गया , पुलिस ने जब मशीन को खोल कर देखा तो उनके भी होश उड़ गए क्योंकि अंदर सैकड़ो कार्टून विदेशी शराब बरामद हुई ।






 ट्रक पर रखी इस मशीन को पूरी तरह से वाटर फ़िल्टर मशीन का रूप दिया गया है जिसे देखकर कोई अंदाजा भी नही लगा सकता है कि इसके अंदर सैकड़ो कार्टून विदेशी शराब रखी हुई है। पीछे से इसे मशीन का रूप देने के लिए फ्यूज और एग्जॉस्ट फैन भी लगाया गया है ।जिससे किसी को कोई शक न हो, जब्त ट्रक आसाम से शराब की खेप लेकर आ रही थी। जिसमे सवार दो व्यक्तियो को गिरफ्तार किया गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है ।लेकिन शराब तस्कर जिस तरीके से शराब तस्करी के नए नए तरीके ईजाद कर रहे हैं उससे बिहार में शराब तस्करी रोकना पुलिस और मधनिषेध विभाग के लिए एक बड़ी चुनौती है ।




अररिया:वाटर फिल्टर मशीन के अंदर छुपा कर ले जाया जा रहा था शराब, सैकड़ों कार्टून विदेशी शराब जप्त, दो गिरफ्तार ,जांच में जुटी पुलिस