टेढ़ागाछ(किशनगंज)/विजय कुमार साह
प्रखंड मुख्यालय स्थित आपूर्ति कर्यालय में मंगलवार को जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार बैठक आयोजित की गई।जिसमें प्रखंड भर के जनवितरण प्रणाली के दुकानदार व आपूर्ति पदाधिकारी अमित कुमार शामिल थे।बैठक में जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को आपूर्ति पदाधिकारी श्री कुमार ने ससमय खाद्यान वितरण करने की सलाह दी।
उन्होंने कहा कि जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार ससमय खाद्यान का उठाव व वितरण करना है।जिससे लाभुकों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो।श्री कुमार ने कहा कि निर्धारित रेट व वेट पर ही लाभुकों को खाद्यान का वितरण करना है।इस मौके पर जनवितरण प्रणाली के दुकानदार मनोरंजन सिन्हा, हैदर आलम,अविद हुसैन,रामदास,हवीब आलम,जितेंद्र विश्वास,अशोक यादव,फहीम आलम,महेश लाल हरिजन,सबदर अंसारी आदि मौजूद थे।
Post Views: 154