सुनील कुमार, पिपरा, (सुपौल)।
पिपरा(सुपौल): प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत बसहा पंचायत स्थित जवाहर प्रेमलाल उच्च विद्यालय में मंगलवार को विद्यालय प्रबंधन समिति के साथ विधायक रामविलास कामत की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। विधायक श्री कामत ने स्कूल में पूर्व की बैठक में लिए गए निर्णय की समीक्षा और कार्य प्रगति की जानकारी ली।
विद्यालय के शिक्षकों को और बेहतर कराने की दिशा में पहल पर बल दिया। हाईस्कूल में विधायक निधि से भवन व कला मंच निर्माण को लेकर विद्यालय परिसर में भवन निर्माण हेतु जगह का जायजा लेते हुए जल्द भवन निर्माण करवाने का भरोसा दिया। मौक़े पर प्रभारी हेडमास्टर गिरधर प्रसाद यादव, योगानंद झा, सुनील कुमार, सतीशचन्द्र, असर्फी राम, पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजीव कुमार मंडल, उप मुखिया रविन्द्र कुमार रवि, दिनेश चौधरी, परमेश्वरी मंडल, उमेश मंडल, उपेन्द्र मेहता, सत्तार आलम आदि उपस्थित थे।