लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत डंपिंग सेन्टर के लिए स्थल का हुआ चयन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

सुनील कुमार, पिपरा, (सुपौल)

पिपरा (सुपौल) : लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत डंपिंग सेन्टर के लिए स्थल का चयन किया गया। पिपरा प्रखंड अंतर्गत पथरा उत्तर, पथरा पंचायत में मंगलवार को डीडीसी मुकेश कुमार व बीडीओ लवली कुमारी के द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया। बता दें कि सरकार के वरीय पदाधिकारियों के द्वारा लगातार क्षेत्र भ्रमण कर विभिन्न योजनाओं की जहा गहन जांच की जा रही है वहीं स्वच्छ बिहार गौरव अभियान के तहत मंगलवार को पथरा उत्तर पंचायत वार्ड नंबर 7 में डंपिंग सेंटर के लिए जमीन का स्थल निरीक्षण किए जाने की सूचना मिली है ।






डीडीसी मुकेश कुमार ने बताया वित्तीय वर्ष 2021-22 में चयनित पंचायतों में डंपिंग सेंटर का निर्माण किया जाना है ताकि गांव के वातावरण को स्वच्छ व शुद्ध बनाया जा सके। सरकार का जो मुख्य उद्देश्य है उस उद्देश्य को शत प्रतिशत पूरा किया जाएगा। इसके प्रति उन्होंने आमजनों को जागरूक करने का निर्देश भी दिए। वहीं निरीक्षण में शामिल प्रखंड विकास पदाधिकारी लवली कुमारी ने कहा कि डंपिंग सेंटर निर्माण कार्य पूरा होने के बाद इस अभियान के तहत प्रत्येक परिवार को दो डस्टबिन दिया जाएगा। हरे रंग के डस्टबिन में तरल कचरा रखना है और नीले रंग के डस्टबिन में सुखा कचरा रखना है, जिसे तय समय पर स्वच्छता ग्राही घर-घर जाकर सीटी बजाएंगे और कचरा का उठाव करेंगे। इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। मौके पर मनरेगा पीओ, रोजगार सेवक मुकेश कामत, बीसी कंचन कुमारी व स्वच्छता ग्राही पवन कुमार गोस्वामी मौजूद थे।






लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत डंपिंग सेन्टर के लिए स्थल का हुआ चयन