किशनगंज /संवादाता
किशनगंज नगर परिषद बोर्ड की सामान्य बैठक आज नगर परिषद सभागार में आयोजित की गई ।बोर्ड बैठक में मॉनसून पूर्व तैयारी ,शहर के गांधी चौक पर महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित करने सहित नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न योजनाओं पर विचार विमर्श किया गया ।गौरतलब हो की बैठक निर्धारित समय से करीब एक घंटा विलंब से शुरू हुआ क्योंकि नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार विलंब से पहुंचे ।
जिसकी वजह से पार्षद आक्रोशित हो उठे और पार्षदों ने सभागार का वीडियो भी वायरल कर दिया ।जिसके बाद कार्यपालक पदाधिकारी पहुंचे और बैठक शुरू हुई ।बैठक में बरसात से पूर्व नाला सफाई एवं बस स्टैंड में दुकानों का निर्माण करवाने के साथ साथ सड़कों के मरम्मत सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई है।वार्ड पार्षद सुशांत गोप ने बैठक में मांग किया की नगर परिषद अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा नगर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया जाना चाहिए साथ ही उनके द्वारा प्राथमिकता के आधार पर छोटी योजनाओं की स्वीकृति प्रदान करने की मांग की गई ।वही बैठक में शामिल सभी पार्षदों ने पूर्व एवं वर्तमान तीन पार्षदों के मृत्यु के पश्चात दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष हीरा पासवान , उपाध्यक्ष आंची देवी जैन , प्रतिनिधि त्रिलोक चंद जैन, वार्ड पार्षद कलीमुद्दीन,जमशेद आलम , देवेन यादव ,पंकज साह उर्फ मानू, मो पप्पू , मो राजू ,मनोज हांसदा सहित अन्य पार्षद मौजूद रहे ।
