कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
कैमूर जिले में नगर परिषद द्वारा होल्डिंग टैक्स पूर्व से डेढ़ गुना ज्यादा वसूली करने के विरोध में नगर बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में शिष्टमंडल के द्वारा जिलाधिकारी कैमूर को एक ज्ञापन सौंपा गया । जिसमें मांग किया गया कि पूर्व से निर्धारित दर पर होल्डिंग टैक्स की वसूली किया जाए किसी भी तरह की कोई बढ़ोतरी न किया जाए एवं जिन लोगों से ज्यादा पैसे की वसूली किया गया है उसे या तो वापस किया जाए या फिर समायोजन किया जाए। इस संबंध में नगर बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता ने कहा कि दो रोज पहले नगर के कुछ लोगों के द्वारा यह जानकारी दी गई की होल्डिंग टैक्स में पूर्व से निर्धारित दर से डेढ़ गुना ज्यादा वसूली किया जा रहा है।
इतना ही नहीं उनके द्वारा पूर्व की कटाई गई रसीद एवं वर्तमान रसीद को भी दिखाया गया जिसेसे साफ स्पष्ट हो गया कि पूर्व से निर्धारित दर से ज्यादा टैक्स वसूल किया जा रहा है। इसके बाद इस संबंध में नगर परिषद कार्यालय से पूछा गया तो यह बात सत्य निकली । इस मामले का विरोध करने पर नगर परिषद कार्यालय द्वारा यह कहा गया कि होल्डिंग टैक्स में बढ़ोतरी पटना से किया गया है। जिसे लेकर आज हम लोगों के द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए यह मांग किया गया कि पूर्व से निर्धारित दर पर ही होल्डिंग टैक्स की वसूली किया जाए इसमें किसी भी तरह की बढ़ोतरी न किया जाए वही जिन लोगों से होल्डिंग टैक्स अधिक वसूल किया गया है उसको वापस किया जाए या तो समायोजन किया जाए। इस मौके पर उपाध्यक्ष अमित कुमार टिंकल, पूर्व उपाध्यक्ष संतोष खरवार भुवनेश्वर मेहता, अरविंद आर्य, अमरनाथ गुप्ता सहित कई लोग मौजूद रहे।