बंगाल से शराब पीकर बिहार में प्रवेश कर रहे हैं 5 लोगों को उत्पाद विभाग की टीम ने हिरासत में लिया

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

उत्पाद अधीक्षक तारिक महमूद के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम ने चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। रामपुर चेक पोस्ट पर चलाये गए अभियान के दौरान बंगाल से शराब का सेवन कर शहर में प्रवेश कर रहे पांच लोगों को टीम ने हिरासत में ले लिया।

हिरासत में लिए गए युवकों में कोचाधामन थाना क्षेत्र के बस्ताकोला वार्ड नंबर 14 निवासी दीपक कुमार यादव, रूईधासा वार्ड नंबर 23 निवासी इम्तियाज आलम, खगड़ा माछमारा वार्ड नंबर 33 निवासी राजू कुमार व सचिन कुमार के साथ साथ बामडेरा सुंदरगढ़ उड़ीसा निवासी प्रवीण लकड़ा शामिल है। उत्पाद विभाग की निरंतर कार्रवाई के बाद शराब के शौकीनों के बीच हड़कंप मच गया है। सोमवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया।

सबसे ज्यादा पड़ गई