ईद को लेकर टाउन थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित,हुड़दंगियों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

ईद पर्व के दौरान शहर में शांती और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से शांती समिति की बैठक आयोजित की गई। रविवार को एसडीएम अमिताभ कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में टाउन थाना में आयोजित बैठक के दौरान शहरवासियों ने बेबाकी से अपनी बातों को रखते हुए प्रशासन को हर संभव सहयोग व भाईचारगी को बनाए रखने का वचन दिया।

इस मौके पर एडीएम ने कहा कि त्योहारों के दौरान शांति बनाए रखने की जिम्मेवारी समाज की होती है। समाज के आगे आने से छोटी बड़ी समस्याएं स्वतः समाप्त हो जाएगी। त्योहार के दौरान जीवन में रंग भरने से जहां हमारी अगली पीढ़ी को सीख मिलेगी वहीं किशनगंज जिले की एक अलग पहचान भी बनेगी। उन्होंने उपस्थित शहरवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि त्योहार के दौरान प्रशासन अपने कर्तव्यों का निर्वहन पुरी इमानदारी से करेगा और पूरे शहर की साफ सफाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान हमें इस बात का ख्याल रखना होगा कि किसी के धार्मिक भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचे।






वहीं मौके पर उपस्थित एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने कहा कि ईद पर्व को लेकर पुलिस पुरी सतर्कता बरत रही है।त्योहार के दौरान हुड़दंग मचाने वालों के साथ ही छोटी मोटी गलती करनेवालों से भी कड़ाई से निपटा जाएगा।उन्होंने कहा कि त्योहार के मौके पर शहर के सभी चौक चौराहों व संवेदनशील स्थानों पर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में बल तैनात रहेंगे।उन्होंने उपस्थित लोगों को ईद की अग्रिम बधाई देते हुए शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की।इस मौके पर सीओ समीर कुमार, टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह सहित कई अन्य पुलिस पदाधिकारी व शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई