सुपौल:अपहरण कर जान से मारने की धमकी के आवेदन पर भीमनगर ओपी पुलिस ने एक को पकड़ कर भेजा जेल

SHARE:

सुपौल /राजीव कुमार

अपहरण कर जान से मारने की धमकी के आवेदन पर भीम नगर ओपी पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है ।भीमनगर ओपी प्रभारी अमरनाथ कुमार ने बुधवार को बताया कि बसंतपुर पंचायत के वार्ड 1 खोंटाहा निवासी रामु भिंडवार के पुत्र अखिलेश कुमार को अपहरण कर जान से मारने की धमकी दी गई थी जिसको लेकर रामू भिंडवार ने भीमनगर ओपी में दिनांक 10-04-22 को कुल आठ लोगो के विरुद्ध आवेदन दिया था जिसको लेकर मंगलवार की देर रात 8 लोगों में से भीमनगर पंचायत के वार्ड 11 साहनी टोला निवासी इनदल सहनी पिता कपालेश्वर सहनी को गिरफ्तार किया गया है।







हालांकि 8 नामजद अभियुक्त में से एक 12 अपैल को 22 वर्षीय विक्रम कुमार उर्फ विक्की को गिरफ्तार किया गया था जिसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया था अब पकड़े गए 8 में से दूसरे अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।वही 6 लोगों के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है।

इस अभियान में भीम नगर ओपी के एएसआई श्यामल कांत झा दशरथ प्रसाद चौहान एवं अन्य पुलिस बल शामिल थे।







सबसे ज्यादा पड़ गई