किशनगंज /पोठिया/ संवादाता
किशनगंज जिले के पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के छतरगाछ ओपी अंतर्गत धरधरिया गांव में डकैतों द्वारा गृह स्वामी को बंधक बना कर डकैती की घटना को अंजाम दिए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है ।ग्रामीणों के मुताबिक डकैतों द्वारा मौके पर बमबाजी भी की गई है ।बताया जाता है की मो. जहीर के घर रविवाार आधी रात को सात से आठ की संख्या में आये अपराधियों ने ताबरतौर बम बाजी करते हुए मो.जहीर के आंगन में प्रवेश किया और जहीर की माँ सितारा खातुन, कमेला खातुन तथा बहन सैफुन खातुन को रसोई घर में पकड़ लिया जहाँ ये सभी सेहरी के लिए खाना बना रही थी।
पीड़ित महिलाओं ने बताया की अपराधियों ने बंदूक का भय दिखा सैफुन खातुन 20 हजार नगद,चांदी का जेवर 40 भरी,ओर एक नाक का बिन्दू,सितारा खातुन से 10 हजार तथा कमेला खातुन से गले का चैन तथा नाक का बेसर छीन लिया। गृह स्वामी के मुताबिक एक घण्टे तक डकैतों ने जमकर तांडव मचाया ।और डकैती कांड को अंजाम देते हुए पीछे के रास्ते से भाग निकले, वहीं स्थानीय ग्रामीणों और गृह स्वामी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है। एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया है साथ ही पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष शिव कुमार प्रसाद सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पीड़ितो से पूछताछ किया है। पुलिस द्वारा अपराधियों के जल्द गिरफ्तारी की बात कही जा रही है।





























