किशनगंज :भीषण कटाव से ग्रामीण परेशान ।कटाव रोधी कार्य करवाने की ग्रामीणों ने लगाई गुहार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/विजय कुमार साहा

हवाकोल में भीषण कटाव जारी,राहत की मांग

टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत हवाकोल पंचायत के वार्ड नंबर 3 स्थित हवाकोल में कई दिनों से रेतुआ नदी कटाव जारी है।स्थानीय ग्रामीणों ने टेढ़ागाछ बीडीओ से मिलकर गाँव एवं स्कूल को कटाव से बचने की मांग की थी।उसके बाद बीडीओ गुलजारी कुमार पंडित ने ग्रामीणों के आग्रह पर कटाव स्थल का मुआयना किया था।

उन्होंने जल निसरन विभाग से बचाव कार्य कराने का ग्रामीणों को भरोसा दिलाया था,लेकिन इन दिनों कटाव स्थल पर कटाव हो रही है,लेकिन प्रशासन बचाव कार्य को लेकर मौन है।

स्थानीय लोगों सहित जदयू पंचायत अध्यक्ष कृष्ण प्रसाद मंडल ने बताया टेढ़ागाछ बीडीओ के निरीक्षण के बाद जल निसरन विभाग के लोग यहां आकर कटाव का मुआयना की कुछ बांस लाकर कटाव क्षेत्र में छोड़ कर चले गये।विभागों स्तर से राहत का कार्य नहीं हो रही है और नदी का भीषण कटाव जारी है।

स्थानीय लोगों ने श्रम दान देकर बांस को नदी किनारे कटाव को रोकने के लिए लगा रहें हैं। ताकि कटाव रुक सके।स्थानीय ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से कटाव निरोधक बनवाने की मांग की है।

किशनगंज :भीषण कटाव से ग्रामीण परेशान ।कटाव रोधी कार्य करवाने की ग्रामीणों ने लगाई गुहार