उत्तर प्रदेश :24 घंटे में 933 नए कोरोना के मामले अभी तक 809 लोगो की बीमारी से मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/डेस्क

पिछले 24 घंटों में  933 नए पॉजिटिव मामले, लगभग 348 लोगों को डिस्चार्ज और 24 मौतें रिपोर्ट की गईं। कुल एक्टिव केसों की संख्या 8718, कुल डिस्चार्ज 19109 और मरने वाले लोगों की कुल संख्या 809 हो गई है उक्त जानकारी अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने सोमवार को देते हुए कहा कि पिछले 24 घंटों में 25918 सैंपल टेस्ट किए गए। अब तक कुल 8,87,997 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं ।

उत्तर प्रदेश :24 घंटे में 933 नए कोरोना के मामले अभी तक 809 लोगो की बीमारी से मौत