किशनगंज /सागर चन्द्रा
खाना बनाने के दौरान पैर फिसल जाने से एक महिला खौलते तेल भरे कड़ाही में जा गिरी। घटना में महिला बुरी तरह से झुलस गई लेकिन गोद के बच्चे को उसने आंच तक नहीं आने दी।
घटना के बाद मोतीबाग निवासी पीड़िता कोमल शर्मा की चीखपुकार को सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने आनन फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां समुचित इलाज के बाद उसकी स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बताई जाती है।


























