सुपौल /राजीव कुमार
भीमनगर पंचायत वार्ड 10 नया बाजार स्थित हनुमान मंदिर में मंगलवार से शुरू हुए 48 घंटे के अखंड अष्टयाम व हवन पूजन का विधिवत गुरुवार की शाम 5 बजे समापन किया गया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए कैलाश केसरी,अमित कुमार भगत गुड्डू भगत, रंजन गुप्ता आदि ने बताया कि भीमनगर नया बाजार स्थित हनुमान मंदिर में 48 घंटे का अखंड अष्टयाम एवं हवन पूजन का आयोजन बाजार वासियों के सहयोग से करवाया जा रहा था ।

जिसमें नेपाल और भारतीय क्षेत्र के कीर्तन मंडलियों के द्वारा राम नाम के धुन पर भजन कीर्तन किया जा रहा थ खास करके इस में नेपाल के विभिन्न जगहों से महिला कीर्तन मंडली भी शामिल हुए थे जिसको लेकर समापन पर पुरुष एवं महिला युवा युवती बुजुर्ग श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 155






























