कोरोना टीकाकरण के प्रति छात्रों को किया गया जागरूक
कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
कोरोना वैक्सीन के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया।भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज जायसवाल के नेतृत्व मे पार्टी द्वारा निर्देशित सामाजिक न्याय पखवाडा कार्यक्रम के तहत जिले के कई विद्यालय मे कोविड वैक्सिनेशन के लिए 14 वर्ष तक के बच्चों को जागरूक किया गया। संत लारेन्ज स्कूल में छात्रों को जागरूक करते हुए जिलाध्यक्ष ने बताया की जब विगत दो वर्षों तक पुरी दुनिया के विकसित और विकासशील देश कोविड जैसे वैश्विक महामारी से परेशान थे ।
वैसे कठिन समय मे भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के जीववैज्ञानिको,चिकित्सा वैज्ञानिको,वैक्सिन निर्माता कम्पनियों को प्रोत्साहित कर दुनिया मे पहली भारतीय वैक्सिन निर्माण और प्रेक्षण का कार्य पूरा कराकर दुनिया को हैरत मे डाल दिया।आज हम दुनिया के कई देशों को भारतीय वैक्सिन को-वैक्सिनऔर कोविसिल्ड का निर्यात अनुदानित दर पर कर रहे है।
आज पुरी दुनिया फिर से हमारी तरफ बहुत ही आशा और विश्वास से देख रही है।ऐसे मे जब एक बार फिर चीन जैसा देश कोविड से परेशान है तो हमसबो को भी सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराकर सुरक्षित होने की आवश्यकता है।आज बारह वर्ष के बालकों बालिकाओं के लिए भी वैक्सिन उपलब्ध है।हमने बुस्टर बोज के लिए भी पूरी तैयारी कर ली है।अपना नम्बर आने पर अपने आसपास के सभी लोगो का वैक्सीनेशन पुरा कराने की जिम्मेवारी आप छात्रों पर भी है ऐसा पार्टी का मानना है।इसके बाद भभुआ प्रखण्ड स्वास्थ्य केन्द्र पर वैक्सीनेशन कार्य का निरीक्षण भी किया गया जहाँ कई युवक युवतियों ने वैक्सीन लिया।इस दौरान प्रवक्ता सुजीत सिंह,उपाध्यक्ष रघुवंश राम,अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष राजदेव राम,अनिल दुबे समेत कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।