कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
किलकारी बाल केंद्र भभुआ के तहत नगरपालिका मध्य विद्यालय भभुआ में फेयरवेल कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि किलकारी बिहार बाल भवन पटना के आनंद सागर रहें। बच्चों के द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। जिसमें बढ़-चढ़ कर एक से एक कई विभिन्न तरह के सामग्रियों का प्रस्तुति बच्चों ने दिया। बच्चों ने डांस भी प्रस्तुति की इस बाल केंद्र से जुड़े रहे जो बच्चें आठवीं पास कर लिए उन्हें मुख्य अतिथि आनंद सागर, प्राचार्य महोदय नागेंद्र तिवारी, समन्वय धर्मेन्द्र कुमार प्रभाकर, शिवम कुमार के द्वारा आस्था पाण्डेय, दिव्या कुमारी, निशा कुमारी, आरती कुमारी, आँचल कुमारी, अभिलाषा कुमारी, रोजी प्रवीन, शाहिबा खातून सभी बच्चों को किलकारी बिहार बाल भवन के द्वारा वार्षिक कैलेंडर, किताब, डैडी, प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
दो बच्चियों कई जन्मदिन केक काट कर धूमधाम से मनाया गया। किलकारी संस्था जो सरकारी विघालय, स्लम बस्ती एवं गरीब परिवार के बच्चों को शामिल करके एक मंच दिया जाता है। जहां पर हम बच्चों को सुनने, समझने एवं उनके विचारों का सम्मान करते हुए हुनर को देखते हैं। बच्चें अपनी प्रतिभा राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर दिखा सकते हैं। इस कार्यक्रम से इन सभी बच्चों को समाज के मुख्य धारा में लाया जाएं। जिससे वे अपने प्रतिभा से बिहार व देश का नाम ऊँचा एवं रौशन कर गौरवान्वित करें। शिवम ने बताया कि ये सभी कार्यक्रम आयोजित करने का मकसद इन सभी बच्चों के प्रतिभा को निखारना और एक प्लेटफार्म देना हैं जिससे वे अपना हुनर दिखा सकें। समाज को शिक्षित एवं विकसित करना है। इस किलकारी बाल केंद्र में कई विभिन्न गतिविधियों का प्रशिक्षण बच्चों को निशुल्क दिया जाता है। जैसे ताइक्वांडो, चित्रकारी, संगीत , डांस, विज्ञान माॅडल, कहानी लेखन, काॅमेडी, काॅफ्ट आदि हैं।बच्चों के द्वारा बनाएं गये साम्रगी को स्टाॅल लगाया गया। जिसमें प्लास्टर आॅफ पेरिस और वैस्ट लकड़ी से कई प्रकार का साम्रगी व पेंटिंग बनाया गया था। बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम में शामिल हो कर कई विभिन्न तरह से आकर्षित साम्रगी बना कर लाएं थे ।
जो बहुत ही शानदार रहा। बच्चों के हंसी-खुशी महौल रहा और विभिन्न तरह का प्लास्टर आॅफ पेरिस के द्वारा फूल, चिड़िया, छोटे-छोटे खिलाने, वैस्ट लकड़ियों से कई विभिन्न आकर्षित करने वाले साम्रगी बनाया गया है। जिसमें मगरमच्छ, चिड़िया, मछली, फूल, कोयल, हंस इत्यादि बनाया गया था। इसका निरीक्षण करने के लिए किलकारी बिहार बाल भवन पटना के द्वारा आनंद सागर आ हुए थे। जो बच्चों को उत्साहित किए और देख कर बहुत ही पसंद हुए की यहां पर पटना से भी बहुत ही शानदार व खूबसूरत साम्रगी बच्चों के द्वारा बनाया गया है। सृजनात्मकता के लिए और इसे आगे बढ़ाने के लिए कार्य किया जाएंगा ताकि बच्चे के अंदर छिपे हुए हुनर निखर कर सामने आएं और दुनिया को प्रभावित करें। ये सभी बच्चें भारत के उज्जवल भविष्य है। इस कार्यक्रम के दौरान विघालय के गौतम सिंह, अरूण कुमार सिंह, सुदर्शन, सविता देवी, लीलावती देवी, प्रशिक्षक शिवम कुमार, सौरभ कुमार, रंजित कुमार एवं छात्र-छात्राएं आदि गणमान्य उपस्थित रहें।