Search
Close this search box.

किशनगंज :मानव व्यापार की रोकथाम को लेकर बीएसएफ में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित, सामाजिक कार्यकर्ताओं को किया गया सम्मानित 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि 

किशनगंज खगड़ा स्थित बीएसएफ मुख्यालय में  मानव व्यापार रोकथाम के लिए बीएसएफ के द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता मुख्य रूप से बीएसएफ के डीआईजी श्री बीएन मुखर्जी ने की। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य था कि कैसे मानव तस्करी को रोका जाए, किस तरीके से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जो भी मानव व्यापार के मुद्दे हो उसे कैसे उससे सुलझा जाए एव काम किया जाए। राहत संस्था की सचिव डॉ फरजाना बेगम अधिवक्ता ने इस कार्यशाला को संबोधित करते हुए  विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला की मानव व्यापार किस तरह से किस जगह कैसे होते हैं और कैसे रोका जा सकता है ।






खासतौर से सीमावर्ती क्षेत्र में यह भी बताएं किशोर ट्रांसिट स्टेशन तीनों है काफी संवेदनशील एरिया है मुख्य कारण गरीबी और घरेलू विवाद आप जैसे विभिन्न समस्या के कारण ट्रैफिकिंग होती रहती है जहां पर हर तबके को मिलकर काम करने की जरूरत है समाज सरकार और परिवार तीनों मिलकर अगर काम करें तो  बच्चे और बच्चियों को बचाया जा सकता है ।

कार्यशाला को पंकज झा अधिवक्ता चाइल्डलाइन समन्वयक ने भी संबोधित किया और जानकारी दी कि यह बच्चों का मामला है कैसे बच्चे को सुरक्षित रखें अगर कोई भी समस्या हो तो बच्चे को बचाने में हम सब मिलकर सहयोगी बने रहेंगे। साथ ही साथ दार्जिलिंग डिस्ट्रिक्ट से आए हुए मिस्टर थापा ने भी अपनी बातों को रखा और उन्होंने भी मानव व्यापार के रोकथाम के लिए जानकारी दी।

वही इस मौके पर डीआईजी बीएसएफ के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर फरजाना बेगम, पंकज कुमार झा और मिस्टर थापा को सम्मानित किया गया। 






किशनगंज :मानव व्यापार की रोकथाम को लेकर बीएसएफ में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित, सामाजिक कार्यकर्ताओं को किया गया सम्मानित 

× How can I help you?