रक्तदान महादान !
हर किसी को प्रेरित करें रक्तदान के लिए
यह अत्यंत आवश्यक है जीवनदान के लिए
आगामी 14 अप्रैल को दालखोला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए जोर शोर से तैयारी की जा रही है। किशनगंज ब्लड डोनर के संस्थापक भावेश जालान ने बताया कि दिनांक 14/04/22 को आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव के उपलक्ष पर पश्चिम बंगाल के दालकोला में मारवाड़ी युवा मंच अनंता शाखा, मारवाड़ी युवा मंच दालकोला शाखा, एवं किशनगंज ब्लड डोनर्स के सौजन्य से एकदिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इस शिविर में जितने भी रक्तवीर एवं रक्त वीरांगना के द्वारा रक्त दिया जाएगा उससे एकत्रित करके एमजीएम मेडिकल कॉलेज किशनगंज लाया जाएगा और जरूरत मंद लोगों तक पहुंचाया जाएगा ।बताते चलें कि किशनगंज ब्लड डोनर कई वर्षों से जरूरत मंद लोगों को ब्लड ऑनडिमांड के माध्यम से रक्त उपलब्ध करा रही है एवं उनके द्वारा 80 थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को गोद लेकर समय-समय पर उन्हें भी रक्त मुहैया करवा रही है ।
अब तक संस्था के द्वारा हजारों जिंदगियां बचाई जा चुकी है गौरतलब है कि किशनगंज में तो रक्त मुहैया करवाई जा रहा है ,फिलहाल किशनगंज के बाहर जरूरत मंद लोगों को संस्था के द्वारा रक्त उपलब्ध करवा कर सहायता दी जा रही है । श्री जालान ने कहा की रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है और सभी को इस शिविर में आकर रक्तदान करना चाहिए ताकि जरूरत मंद लोगों को रक्त के लिए दर दर की ठोकर खाना ना पड़े ।