किशनगंज/अनिर्बान
किशनगंज में एक युवक ने कर्ज की वजह से खुद ही अपने अपहरण की साजिश रच डाली।प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार को दोपहर में सागर झा ,निवासी,डुमरिया द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी कि बीते रात्रि से ही इनके बड़े भाई धीरज कुमार झा लापता हैं, जिनकी खोजबीन की गयी, परन्तु कहीं पता नहीं चला। जिसके बाद पुलिस ने परिजनों के लिखित आवेदन के आधार पर किशनगंज थाना कांड सं0-136/22 दर्ज किया और कारवाई में जुट गई।
वही पुलिस अनुसंधान के क्रम में धीरज झा के मोबाईल संख्या-7631213510 से मोबाईल नम्बर 9534978019 (धीरज के पिता का मोबाईल नम्बर है) पर मैसेज आया, जिसमें 01 लाख रूपये फिरौती के रूप में धीरज के खाता में डालने हेतु कहा गया अन्यथा उनके पुत्र को जान से हाथ धोने की धमकी दी गयी। जिसके बाद परिजन ने उक्त मैसेज को थानाध्यक्ष, किशनगंज को दिखाया गया, जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को दी गयी।
जिसके बाद सदर थाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक, किशनगंज के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, थानाध्यक्ष, किशनगंज एवं थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ तकनीकी शाखा ने आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान करते हुए बंगाल पुलिस के सहयोग से इस्लामपुर, पंजीपाड़ा, ठाकुरगंज, पानीटंकी, सिल्लीगुड़ी में छापेमारी की गयी। अन्ततः धीरज कुमार झा को रामपुर चेकपोस्ट के पास से सकुशल बरामद किया गया।
पूछताछ के क्रम में धीरज द्वारा बताया गया कि इन पर करीब 02 लाख रूपये से अधिक कर्ज है तथा महाजन/फाईनेंनसर पैसे वसूली का लगातार दबाव बना रहे है, जिससे परेशान होकर ये स्वयं गायब हो गये एवं अपने परिजनों से उक्त कर्ज को चुकाने हेतु पैसे की मांग करने लगे। इस संबंध में इनके विरूद्ध उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष मार्च महीने में बहु चर्चित विशाल डांगा,पिता-मिलाप चन्द्र डांगा के द्वारा भी अपने-आप को गायब कर 60 लाख रूपये अपने पिता से फिरौती की मांग की गयी थी, जिसका किशनगंज पुलिस ने पर्दाफाश किया एवं कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई भी की गयी।
वही मामले के सफल उद्भेदन के बाद किशनगंज पुलिस अधीक्षक ने आमजनों से अपील किया है कि इस तरह के कृत्यों से बचे। ऐसे कृत्यों से परिवार में भय का माहौल उत्पन्न होता है, जिसके कारण परिवार में किसी हादसे की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। ऐसे कृत्यों को अंजाम देने वालों को चेतावनी दी जाती है कि भविष्य में इसकी पुनरावृति न करें, अन्यथा ऐसे लोगों के विरूद्ध कठोर-से-कठोर कार्रवाई की जायेगी।



