बीएसएफ जवानों ने लाखो रुपए का गांजा किया जप्त,एक तस्कर गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

शहर से सटे बालीचुक्का में चलाए गए छापेमारी अभियान में मिली सफलता

किशनगंज /सागर चन्द्रा

सीमा सुरक्षा बल के जवानों द्वारा भारी मात्रा में गांजा के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया गया। बीएसएफ द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि श्री अजय सिंह, महानिरीक्षक, सीमा सुरक्षा बल, उत्तर बंगाल फ्रंटियर के नेतृत्व में सीमा सुरक्षा बल के जवान भारत-बांग्लादेश की सीमा पर मुस्तैदी से तैनात हैं ताकि राष्ट्र विरोधी तत्वों के तस्करी और घुसपैठ के किसी भी प्रयास को विफल किया जा सके। दिनांक 08 अप्रैल मार्च 2022 को एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, 152 वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल और फील्ड जी टीम किशनगंज के जवानो ने पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के पुलिश चौकी पंजीपारा के अंतर्गत पंछी होटल के पास बलुचुक्का के सामान्य इलाके में एक तलाशी अभियान चलाया गया, तलाशी अभियन के दौरान पार्टी ने एक ट्रक (नंबर जे एच 10 ए बी 6155) को हिरासत में लिया गया और ट्रक में रखी रद्दी सामान के अन्दर से भारी मात्रा में (850 किलोग्राम) गांजा बरामद किया । इस अभियान के दौरान सीमा सुरक्षा बल के जवानो ने 01 भारतीय तस्कर निवासी जिला-गढ़वा (झारखंड) को भी गिरफ्तार किया।






वही जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया की उत्तर बंगाल फ्रंटियर, सीमा सुरक्षा बल की अंडर कमांड बटालियनों के जवानों ने अपने-अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में दिनांक 06 से 08 अप्रैल 2022 तक, विशेष तस्करी विरोधी अभियान चलाया ताकि राष्ट्र विरोधी तत्वों के तस्करी तथा घुसपैठ के नापाक मंसूबों को विफल किया जा सके। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने विभिन्न सीमावर्ती क्षेत्रों से 02 मवेशी, 130 बोतल फेंसेडिल, 07 किलोग्राम गंजा तथा अन्य विविध सामग्री जब्त की। जब्त की गयी सामग्री की कुल कीमत 9,42,281/- रुपये है। उपरोक्त वस्तुओं को सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने उस समय जब्त किया जब तस्कर इन वस्तुओं को भारत से बांग्लादेश ले जाने की कोशिश कर रहे थे।






बीएसएफ जवानों ने लाखो रुपए का गांजा किया जप्त,एक तस्कर गिरफ्तार