भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट और गोली बारी ,आधा दर्जन हुए घायल, हथियार बरामद, दर्जनों गिरफतार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

कैमूर जिले के चांद थाना क्षेत्र के कोनहरा गांव में भूमि बिबाद को लेकर शुक्रवार को सुबह दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी जिसमे लगभग एक दर्जनों लोगों को गम्भीर चोट लग गयी । इतना ही नही एक पक्ष के द्वारा मारपिट के दौरान गोली चला दिया गया जिसमे दो लोगों को गोली लग गयी ।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना मे प्रयुक्त अवैध हथियार को बरामद कर लिया । बता दे की कैमूर जिले के चांद थाना क्षेत्र के कोनहरा गांव में डिग्गी बिंद पिता दास बिंद एवं दुसरे पक्ष के रामसुरत बिंद द्वारा किसी बात को लेकर विवाद होने लगा विवाद इतना बढ़ा की दोनों पक्षों में लाठी डंडे से मारपीट होने लगा तभी दुसरे पक्ष ने फायरिंग शुरू कर दिया। फायरिंग में दो लोग घायल हो गये ।

सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने मारपीट में संलिप्त लोगों को गिरफतार कर लिया। पुलिस ने छापामारी किया तो एक अवैध रायफल एवं तीन देशी कट्टा बरामद कर लिया । पुलिस ने बताया कि रामप्रसाद बिंद एवं रामजतन बिंद के घर से अवैध हथियार बरामद किया गया।

पुलिस ने रामप्रसाद बिंद, रामजतन बिंद, रामसुरत बिंद, मनोज बिंद, दुलारे बिंद, विनोद कहार, सुनील बिंद, दुसरे पक्ष लल्लू बिंद एवं सहादु बिंद को गिरफतार कर लिया। दोनों पक्षों ने थाना पर आवेदन दिया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।














भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट और गोली बारी ,आधा दर्जन हुए घायल, हथियार बरामद, दर्जनों गिरफतार