किशनगंज : टेढ़ागाछ में विधान परिषद चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न, 98.98 प्रतिशत हुई वोटिंग

SHARE:

किशनगंज /विजय कुमार साह


बिहार विधान परिषद की 24 सीटों के लिए सोमवार को सुबह 8:00 बजे से ही कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान किया गया। इस बाबत टेढ़ागाछ प्रखंड कार्यालय परिसर में बुथ बनाया गया था। टेढागाछ में मतदाताओं की कुल संख्या 197 है।जिसमें 102 पुरुष 95 महिला मतदाता शामिल है।शाम 4 बजे तक 195 मतदाताओं ने हर्ष के साथ अपने अपने मताधिकारों का प्रयोग किया। टेढ़ागाछ के 195 मतदाताओं ने यहां के 7 प्रत्याशियों के लिए मतदान किया है।अब प्रत्याशियों के भाग्य मत पेटियों में बंद है।


कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया।इस दौरान जोनल मजिस्ट्रेट व प्रसाशन बुथों का जायजा लेते हुए देखे गए। शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला से आए वरीय पदाधिकारी अमित कुमार, भू अर्जन पदाधिकारी राशिद अनवर, कोचाधामन बीडीओ तबरेज आलम ,एवं अन्य चुनाव कर्मी शामिल थे।
















सबसे ज्यादा पड़ गई