कैमूर :जिले में पहला ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक अगले महीने से हो जाएगा शुरू डी टीओ रामबाबू ने दी जानकारी

SHARE:

50 लाख की लागत से भभुआ- चैनपुर सड़क पर बनाया गया है ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले में पहला ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक अगले महीने से शुरू हो जाएगा इस बारे में जानकारी देते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि जिले का पहला ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक का निर्माण अंतिम चरण में है। अगले महीने शुरू करने की योजना है। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और प्रशिक्षित चालकों को ही लाइसेंस देने के उद्देश्य से कैमूर में 50 लाख की लागत से ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक का निर्माण किया जा रहा है। जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू ने बताया कि कैमूर में पहले ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक नहीं होने की वजह से काफी असुविधा का सामना विभाग को करना पड़ता था। जिन वाहन चालकों को लाइसेंस निर्गत किया जाना है उनका ड्राइविंग टेस्ट अनिवार्य है।






टेस्टिंग ट्रैक का निर्माण हो जाने से वाहन चालकों का परीक्षण विधिवत तरीके से किया जाएगा। दोपहिया और चार पहिया वाहन चालकों को ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक पर अपने वाहन चलाने की क्षमता दिखानी होगी। एमभीआई द्वारा परीक्षण की कसौटी पर खरे उतरने वाले आवेदकों को ही लाइसेंस निर्गत किया जाएगा। जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि भभुआ -चैनपुर रोड पर चांद मौजा में 50 लाख की लागत से ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक का निर्माण कार्य किया जा चुका है। जहां ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक के अलावा कार्यालय भी बनाया गया है।

ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक पर वाहन लाइसेंस के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों का टेस्ट लिया जाएगा। टेस्ट में पास होने पर ही आवेदकों को लाइसेंस निर्गत किया जाएगा।बता दें कि जिले में ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक नहीं होने की वजह से लाइसेंस के लिए आवेदन करने वाले वाहन चालकों का ड्राइविंग टेस्ट लेने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक के जरिए आसानी से वाहन चालकों कार ड्राइविंग टेस्ट लिया जाएगा।











सबसे ज्यादा पड़ गई