एमएलसी चुनाव में सभी मतदान केंद्रों से होगी वेबकास्टिंग, डीएम नवदीप शुक्ला ने दिए निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

एमएलसी चुनाव के लिए जिले में बनाए गए सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जाएगी। बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र का द्विवार्षिक निर्वाचन 2022 के तहत रोहतास-सह कैमूर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन हेतु होने वाले निर्वाचन से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।निर्वाचन की ससमय तैयारी एवं निर्वाचन को स्वच्छ निष्पक्ष एवं सहभागितापूर्ण ढंग से सफलतापूर्वक संपन्न करने हेतु विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है।






जिला पदाधिकारी द्वारा सभी नोडल पदाधिकारियों को कोषांगों से संबंधित कार्य एवं दायित्व को ससमय पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।इस निर्वाचन हेतु सभी प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय में एक-एक मतदान केंद्र की स्थापना की गई है।इस प्रकार कैमूर में कुल 11 मतदान केंद्र होंगे।मतदान मतपेटिका एवं मतपत्र के आधार पर होगा। इस निर्वाचन हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, रोहतास निर्वाची पदाधिकारी एवं जिला अंतर्गत दोनों अनुमंडल पदाधिकारी सहायक निर्वाची पदाधिकारी अधिसूचित हैं।











एमएलसी चुनाव में सभी मतदान केंद्रों से होगी वेबकास्टिंग, डीएम नवदीप शुक्ला ने दिए निर्देश

error: Content is protected !!