● समाजसेवी दिलीप सिंह ने गौतम सरकार के परिवार को 21 हजार रुपये की मदद का बढ़ाया हाथ
खोरीबाड़ी /चंदन मंडल
गुरुवार को रामजनम प्राथमिक विद्यालय के सहायक शिक्षक स्वर्गीय गौतम सरकार की याद में विद्यालय परिसर में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इस शोक सभा में खोरीबाड़ी सर्किल के सभी शिक्षक मौजूद रहे। विद्यालय शिक्षक प्रभारी अंबुज कुमार राय ने शोक संदेश पढा। इस दौरान सभी की आंखें नम हो गई । अनंत हिंदी जूनियर बेसिक विद्यालय के प्रभारी अवधेश जायसवाल ने कहा कि गौतम सरकार बहुत ही हसमुख और प्रतिभा संपन्न शिक्षक थे साथ ही साथ अच्छे क्रिकेट खिलाड़ी भी थे। उल्लाहजोत विद्यालय के सहायक शिक्षक अनिल हेमरम ने कहा कि गौतम सर की कमी हमेशा हमलोगों खिलेगी। इस शोक सभा में चक्करमारी दिलिप सिंह,नबीन ठाकुर, प्रमोद प्रसाद ,श्याम बहादुर राय भी उपस्थित रहे। मौके पर समाज सेवी दिलीप सिह ने गौतम सरकार के परिवार को 21000 रूपये की मदद करने की घोषणा की।

साथ ही शिक्षकों ने हर समय सभी लोग गौतम सरकार के परिवार के साथ खरे रहेंगे और सभी शिक्षक मिलकर उनके परिवार की आर्थिक मदद करने का आश्वासन भी दिया। मालूम हो कि रामजनम प्राथमिक विद्यालय के सहायक शिक्षक गौतम सरकार छाती में दर्द की समस्या से ग्रसित थे। वे अपना इलाज करवाने के लिए 10 मार्च को कोलकाता आर.एन.टैगोर अस्पताल के लिए शिवमंदिर से रवाना हुए। वहां दो दिनों तक भर्ती रहने के बाद डाक्टरों ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया। फिर 14 मार्च को सियालदह से जब वे ट्रेन से वापस आ रहे थे तो किशनगंज के समीप ट्रेन में ही बेहोश हो गए। वहां से फिर उन्हें किशनगंज सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह खबर फैलते ही सिलीगुड़ी जिला प्राथमिक स्कूल कांउसिल समेत खोरीबाड़ी सर्किल व खेल प्रमियों में शोक की लहर है। उनकी उम्र 42 साल की थी। उन्होंने रामजनम प्राथमिक विद्यालय वर्ष 2010 में जॉइन किया था। वे एक अच्छे क्रिकेटर भी थे।उनके परिवार में उनकी माताजी ,उनकी पत्नी और सात वर्ष की एक बच्ची है।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 164





























