किशनगंज /प्रतिनिधि
मारवाड़ी कॉलेज परिवार ने अपने एसोसिएट प्रोफेसर व हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. सजल प्रसाद द्वारा रचित व संगीतबद्ध गीत को पूर्णियाँ विश्वविद्यालय, पूर्णियाँ के सीनेट द्वारा विश्वविद्यालय के ‘कुल-गीत’ के रूप में अंगीकार किये जाने पर गुरुवार को डॉ. सजल प्रसाद का ससमारोह सम्मान किया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रो. उदय चन्द यादव व शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों व छात्रों ने डॉ सजल को शॉल व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।प्रधानाचार्य प्रो. यू.सी.यादव ने विगत 07 मार्च की सीनेट बैठक की चर्चा करते हुए कहा कि कुलपति प्रोफेसर राज नाथ यादव ने जब सीनेट सदस्यों की सहमति से डॉ. सजल के गीत को प्रस्तुत कराया तो सभी सदस्य मंत्रमुग्ध होकर सुनते रहे और गीत समाप्त होने पर सर्वसम्मति से सदस्यों ने इसे विश्वविद्यालय के ‘कुल-गीत’ के रूप में अंगीकार कर लिया।






























