Search
Close this search box.

किशनगंज :पीजी की पढ़ाई शुरू करने के लिए विवि की टीम ने किया कॉलेज का निरीक्षण,जाते-जाते टीम ने दिए सकारात्मक संकेत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

पूर्णियाँ विश्वविद्यालय के शिक्षाविद कुलपति प्रोफेसर राज नाथ यादव के आदेश पर गठित विवि की आठ सदस्यीय टीम ने मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज में स्नातकोत्तर (पीजी) की पढ़ाई शुरू करने के लिए मंगलवार को कॉलेज भवन व परिसर का गहन निरीक्षण किया। जाते-जाते टीम ने सकारात्मक रिपोर्ट देने का संकेत भी दिया।

सबसे पहले प्रिंसिपल प्रो.यू सी यादव ने सभी सदस्यों का स्वागत किया। इसके बाद टीम के सदस्यों ने बहुत बारीकी से भवन एवं परिसर का निरीक्षण किया। सभी सदस्य पीजी बिल्डिंग एवं मुख्य भवन के एक-एक कमरे में गए और वहां छात्रों के बैठने की क्षमता का सही-सही आंकड़ा लिया। लाइब्रेरी में जाकर वाचनालय एवं पुस्तकों की आलमारियां भी देखी।

विज्ञान संकाय के विषयों में पीजी की पढ़ाई शुरू करने लिए सभी विषयों की प्रयोगशालाएं देखीं। उपकरणों को देखा और कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए। नए भवन निर्माण के लिए विवि को प्रस्ताव भेजने के लिए कहा। छात्र -छात्राओं के लिए अलग-अलग बने शौचालयों
का भी जायजा लिया। दिव्यांगों के लिए बना रैम्प देखा।

इस टीम में डीएसडब्लू प्रो. मरगूब आलम, मानविकी संकाय के डीन व स्नातकोत्तर मैथिली विभाग के अध्यक्ष प्रो. एस एन झा, विज्ञान संकाय के डीन व स्नातकोत्तर वनस्पति विज्ञान के अध्यक्ष प्रो. अंजनी कुमार मिश्रा, स्नातकोत्तर अंग्रेज़ी विभाग के अध्यक्ष प्रो.शम्भू लाल वर्मा, कॉमर्स संकाय के डीन व स्नातकोत्तर कॉमर्स विभाग के अध्यक्ष प्रो.जे.एल.राय, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. पटवारी यादव, एम एल आर्य कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. रीता सिन्हा, सीसीडीसी डॉ. एस के सुमन शामिल थे।

विवि से आई टीम के सदस्यों ने कॉलेज के शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मियों के साथ अबीर-गुलाल खेला और परस्पर होली की बधाई दी। इस अवसर पर मारवाड़ी कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो.उदय चन्द यादव, अंग्रेज़ी विभागाध्यक्ष डॉ. गुलरेज रोशन रहमान, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. सजल प्रसाद, दर्शन शास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो.कुमार साकेत, गणित विभागाध्यक्ष डॉ देबाशीष डांगर, हिंदी विभाग के प्रो राजेश कुमार इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ. अश्विनी कुमार, उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ. कसीम अख़्तर, अवधेश मुखिया, डॉ श्रीकांत कर्मकार, डॉ. अनुज कुमार मिश्रा, संतोष कुमार, डॉ नवल किशोर पोद्दार, प्रधान लिपिक प्रबीर कुमार सिन्हा, लेखापाल सत्येन्द्र कुमार सिंह, राजकुमार, गुंजन सहित कई छात्र भी मौजूद थे।
















किशनगंज :पीजी की पढ़ाई शुरू करने के लिए विवि की टीम ने किया कॉलेज का निरीक्षण,जाते-जाते टीम ने दिए सकारात्मक संकेत

× How can I help you?