Search
Close this search box.

किशनगंज :एसएसबी 19वी बटालियन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/इरफान


19वीं वाहिनी , सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज, किशनगंज
तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आज विधिवत समापन हुआ।इस कार्यक्रम की शुरुआत वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट श्री जय प्रकाश की अगुवाई में की गई। यह 19वीं वाहिनी के लिए काफी हर्ष की बात है की 25 किसानों का 3 दिवसीय मधुमक्खी पालन, मशरूम की खेती, जैवक खेती प्रशिक्षण शिविर कल सकुशल सम्पन्न हुआ। यह प्रशिक्षण डॉ कलाम कृषि कॉलेज में वाहिनी की सहायता से चलाया गया
जिसमे सीमावर्ती क्षेत्र के किसान ने हिस्सा लिया। कमांडेंट महोदय ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम को करवाने का उद्देश्य किसानों के कौशल विकास में बढ़ोतरी करना है जिससे किसान स्वावलंबी बन सकें और जीविकोपार्जन के लिए किसी के ऊपर आश्रित ना रहें।


इस वाहिनी के द्वारा समय समय पर सीमाक्षेत्र में रह रहे किसानों के लिए ऐसे कार्यक्रम चलाए जाते रहे हैं। कल इसी कार्यक्रम के समापन होने के उपरांत लाभार्थी किसानों को प्रमाण पत्र दिया गया एवं शुभकामनायें दी गईं ताकि वो अपने इस कौशल का रोजगार हेतु भविष्य में उपयोग कर पायें | किसानों से बातचीत करते हुए कमान्डेंट महोदय ने बताया कि यह हमारे लिए काफी गौरवमई पल है की इस वाहिनी के द्वारा आपको ये अवसर प्राप्त हुआ और आगामी दिनों में ऐसे कार्यक्रम आयोजित कराए जाते रहेंगे। बाद में सभी किसानों से इस प्रशिक्षण का फीडबैक भी लिया गया l
इस अवसर पर डॉ. कलाम कृषि महाविद्यालय” के प्राचार्य डॉ. विद्या भूषण झा, सभी प्राध्यापक , मीडियाकर्मी,सहायक कमांडेंट सैय्यदबाशा ए सिकंदर , सब इंस्पेक्टर दिनकर कुमार मिश्रा, शशांक कुमार मुख्य आरक्षी आलोक कुमार सहित बल के कई सदस्य भी मौजूद थे।
















किशनगंज :एसएसबी 19वी बटालियन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

× How can I help you?