उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की धमाकेदार वापसी से उत्साहित भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने मनाया एक साथ होली और दीवाली

SHARE:

फारबिसगंज /बिपुल विश्वास

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की धमाकेदार वापसी व उत्तराखंड मणिपुर ओर गोवा प्रदेश में ऐतिहासिक विजय पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने एक साथ होली दीवाली मनाया ओर पटाखे छोड़े ओर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दिया। नगरअध्यक्ष किशन शर्मा के अगुवाई मेंस्थानीय गोढियारे चौक पर अपने खुशी का इज़हार करते हुए युवामोर्चा कार्यकर्ताओं ने मोदी योगी जिंदाबाद भारत माता की जयका गगनभेदी नारा लगाते हुए जमकर अबीर गुलाल खेला। कार्यकर्ताओं के गहमागहमी के बीच भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने कहा कि चुनाव के नतीजों ने यह साबित कर दिया है कि गंगा के उद्गम से सँगन तक, अरब सागर से पूरब के पहाड़ों तक के जनादेश ने पीएम श्री मोदी के कल्याणकारी नीतियों सर्व समाज के विकास एवं उनके विश्वनायक होने को ओर पुष्ट किया है।




कहा कि पांच राज्यो की जनता ने जाती धर्म जैसे सभी समीकरणों से ऊपर उठकर छद्म धर्मनिरपेक्षता का ढोंग करने वालीपरिवारवाद की पोषक पार्टियों तथा निजी स्वार्थ की राजनीति करने वाले को नकार दिया है।राष्ट्रवाद से प्रेरित भाजपा के सबका साथ सबका विकास और सबका प्रयास के नीतिऔर सुशासन तथा सशक्त नेतृत्व पर अपने विश्वासकी मुहर जनता ने लगाया है,उन्होंने भाजपा के अदभुत विजय के सूत्रधार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गृहमंत्री अमित शाह साथ साथ चार राज्यों में कार्यरत नेतागण असंख्य कार्यकर्ताओ,समर्थकों व मतदाताओं को श्री कुमार हार्दिक बधाई प्रेषित करते शुभकामनाएं व्यक्त की है। इस मौके परभाजपा नगर अध्यक्ष रजत सिंह, सुबोध ठाकुर, राजेश्वर साह, अतुल कुमार, राज वर्मा, तिलक कुमार, विक्रम, नागेश्वर, अभिषेक, अमन, बिट्टू सुमन शर्मा, आदित्य, सुशांत, मुकेश पासवान, राजा, मनीष फूलों कुमार आदि अनेकों युवा कार्यकर्ता मौजूद थे।
















सबसे ज्यादा पड़ गई