फारबिसगंज /बिपुल विश्वास
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की धमाकेदार वापसी व उत्तराखंड मणिपुर ओर गोवा प्रदेश में ऐतिहासिक विजय पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने एक साथ होली दीवाली मनाया ओर पटाखे छोड़े ओर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दिया। नगरअध्यक्ष किशन शर्मा के अगुवाई मेंस्थानीय गोढियारे चौक पर अपने खुशी का इज़हार करते हुए युवामोर्चा कार्यकर्ताओं ने मोदी योगी जिंदाबाद भारत माता की जयका गगनभेदी नारा लगाते हुए जमकर अबीर गुलाल खेला। कार्यकर्ताओं के गहमागहमी के बीच भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने कहा कि चुनाव के नतीजों ने यह साबित कर दिया है कि गंगा के उद्गम से सँगन तक, अरब सागर से पूरब के पहाड़ों तक के जनादेश ने पीएम श्री मोदी के कल्याणकारी नीतियों सर्व समाज के विकास एवं उनके विश्वनायक होने को ओर पुष्ट किया है।




























