आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर बीएसएफ और पुलिस के बीच मैत्री वॉलीबाल मैच का हुआ अयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज / अनिर्बान दास

आजादी के 75 वी वर्षगाठ के वर्ष भर चलने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला मे दिनांक 10 मार्च 2022 को आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए क्षेत्रीय मुख्यालय किशनगंज सीमा सुरक्षा बल और जिला पुलिस किशनगंज के बीच मैत्री वालीबाल मैच का आयोजन किया गया । इस मैच में दोनों की टीमों में अधिकारियों,अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों के बीच समन्वय देखने को मिला। यह मैच खगड़ा स्थित बी.एस.एफ. स्टेडियम में खेला गया। इस मैच का परिणाम 26-24 और 25-23 से सीमा सुरक्षा बल के पक्ष में रहा।






बिहार पुलिस के टीम का नेतृत्व SDPO श्री अनवर जावेद अंसारी ने किया वही बी.एस.एफ टीम का नेतृत्व श्री उगम दान चरण द्वितीय कमान अधिकारी ने किया। बाद में प्रतिभागियों को श्री रोनाल्ड जवाहर हंसदा, समादेष्टा 175 वी वाहिनी द्वारा पुरस्कृत किया गया। मैच देखने के लिए काफी संख्या में जवान एवं उनके पारिवारिक सदस्यों एवं बच्चे उपस्थित रहे।


इस अवसर पर श्री नवल सिंह समादेष्टा 135 वी वाहिनी. श्री आर. के. सिंह द्वितीय कमान अधिकारी 175 वीं वाहिनी, श्री यनित राव द्वितीय कमान अधिकारी क्षेत्रीय मुख्यालय किशनगंज, श्री कमल कुमार दास उप समादेष्टा 175 वी वाहिनी, श्री जयदीप अग्रवाल उप समादेष्टा एवं श्री सुदर्शन सिंह उप समादेष्टा, श्री अजीत प्रताप सिंह उप समादेष्टा 135 वी वाहिली उपास्थि रहे। बिहार पुलिस की तरफ़ से श्री अजीत प्रताप सिंह चौहान, डी.एस.पी. मुख्यालय, श्री राजेंद्र कुमार, विनय कुमार निरिक्षक एवं बड़ी संख्या में पुलिस के कार्मिक उपस्थित रहे। मैच सैहदीपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।











आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर बीएसएफ और पुलिस के बीच मैत्री वॉलीबाल मैच का हुआ अयोजन