उत्तर प्रदेश में नहीं चला ओवैसी का एमडी (मुस्लिम दलित) कार्ड ,सभी सीटों पर जमानत हुई जप्त 

SHARE:

देश /डेस्क 

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अधिकतर उम्मीदवार 5000 वोट के आंकड़ों को पार नहीं कर पाए। राज्य के मतदाताओं ने ओवैसी को बुरी तरह नकार दिया है । विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद चाहिए ओवैसी लगातार उत्तर प्रदेश में सक्रिय थे और उन्होंने दर्जनों रैलियां की थी ।आयोग के वेबसाइट के मुताबिक उत्तर प्रदेश में एआईएमआईएम को 0. 43% वोट मिले हैं  ।गौरतलब हो कि पार्टी ने 100 उम्मीदवार उतारे थे लेकिन सभी उम्मीदवारों को ना सिर्फ हार का सामना करना पड़ा बल्कि जमानत भी जप्त हो गई ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिर्फ एक सीट पर एआईएमआईएम उम्मीदवार अपना जमानत बचा पाए हैं।






ओवैसी ने नतीजों के बाद  कहा, ‘यूपी की जनता ने बीजेपी को सत्ता सौंपने का फैसला किया। मैं जनता के इस नतीजे का सम्मान करता हूं। मैं यूपी में काम करने वाले AIMIM के राज्य अध्यक्ष, वर्कर, मेंबर और हमें वोट देने वाले आम लोगों का शुक्रिया अदा करते हैं।हमें जीत के लिए बहुत मेहनत की लेकिन नतीजे हमारे हिसाब से नहीं आ पाए।हम दोबारा से कठोर मेहनत शुरू करेंगे।वहीं उन्होंने कहा कि अगले कुछ वर्षों तक ऐसे ही चुनावी नतीजे देखने को मिलेंगे ।









सबसे ज्यादा पड़ गई