किशनगंज /इरफान
पोठिया प्रखंड के पहाड़कट्टा थाना परिसर में एसआईएस(SIS)कम्पनी द्वारा कैम्प लगाकर सुरक्षा गार्ड की बहाली की गई।उक्त कैम्प में 3 पदों हेतु अभ्यर्थियों का चयन किया गया।सभी पदों हेतु अलग-अलग गाइडलाइंस थी।सुरक्षा जवान के लिए 10वीं पास,सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए 12 वीं पास व स्वान् दस्ता के लिए 10 वीं पास एवं उम्र 21 वर्ष से लेकर 36 वर्ष,ऊँचाई 167.5 सेंटीमीटर व वजन 56 किलो से लेकर 85 किलो तक होना अनिवार्य है।

एसआईएस चकाई कैम्प के इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार ने बताया कि किशनगंज जिला के 20 थानों में एक-एक दिन विशेष भर्ती केम्प लगाकर सुरक्षा जवानों को बहाल किया जाएगा।इसी कड़ी में गुरुवार को पोठिया थाना में भर्ती कैम्प का आयोजन किया गया जहां कुल 15 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।सभी चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण प्राप्ति हेतु चकाई(जमुई) भेजा जाएगा।जहां उन्हें एक महीने का आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा।इसी बीच सभी अभ्यर्थियों को 100% देश के विभिन्न जगहों पर जॉब मुहैया करवाई जाएगी।साथ ही चयनित अभ्यर्थियों को 65 वर्ष उम्र तक स्थायी नौकरी दी जाएगी।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 207