कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिला पदाधिकारी, कैमूर द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र का द्विवार्षिक निर्वाचन- 2022 के तहत रोहतास-सह-कैमूर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन हेतु होने वाले निर्वाचन से संबंधित निम्न बिंदुओं पर चर्चा हुई।निर्वाचन की ससमय तैयारी एवं निर्वाचन को स्वच्छ ,निष्पक्ष एवं सहभागितापूर्ण ढंग से सफलतापूर्वक संपन्न करने हेतु विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी नोडल पदाधिकारियों को कोषांगों से संबंधित कार्य एवं दायित्व को ससमय पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।इस निर्वाचन हेतु सभी प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय में एक-एक मतदान केंद्र की स्थापना की गई है ।
इस प्रकार कैमूर जिला में कुल 11 मतदान केंद्र होंगे । मतदान मतपेटिका एवं मतपत्र के आधार पर होगा।इस निर्वाचन हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, रोहतास निर्वाची पदाधिकारी एवं जिला अंतर्गत दोनों अनुमंडल पदाधिकारी सहायक निर्वाची पदाधिकारी अधिसूचित हैं।सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग भी की जाएगी।सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला पदाधिकारी द्वारा निर्वाचन को स्वच्छ ,निष्पक्ष एवं सहभागितापूर्ण ढंग से सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
दोनों अनुमंडल पदाधिकारी ,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सख्ती से किया जाएगा। बैठक में उप विकास आयुक्त ,अपर समाहर्ता,जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, दोनों अनुमंडल पदाधिकारी , सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।