किशनगंज : गलगलिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता,156 किलोग्राम गांजा के साथ एक गिरफ्तार 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि 

जिला पुलिस द्वारा नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। उसी क्रम में आज गलगलिया मध् निषेध चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है ।मालूम हो के पुलिस ने एक सब्जी लदे पिकअप वैन से 156 किलो गांजा जप्त करने में सफलता हासिल किया है। पुलिस अधीक्षक इनामुल हक मेंगनु के निर्देश पर चलाएं जा रहे वाहन जांच अभियान के दौरान पुलिस को उक्त सफलता मिली है ।वहीं एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है ।

पुलिस की पूछताछ में पकड़ाये व्यक्ति ने  अपना नाम असराफुल हुसैन पे0 रियाजुल मियाँ सा0-घुघुमारी, थाना-कोतवाली, जिला-कुचबिहार, पश्चिम बंगाल बताया। उक्त व्यक्ति के पास से 01 मोबाईल तथा 5000 रूपया नकद भी जप्त किया गया। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार व्यक्ति ने इस धंधे में शामिल अन्य सहयोगियों का नाम बताया। जिसके निशानदेही पर छापामारी की जा रही है। उक्त घटना के संदर्भ में गलगलिया थाना कांड सं0-14/22 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

किशनगंज : गलगलिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता,156 किलोग्राम गांजा के साथ एक गिरफ्तार