आन्ध्रप्रदेश के विजयवाड़ा मे हुई मौत, कैमूर मे हुआ पोस्टमार्टम, जाने क्या है मामला

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले के भभुआ थाना क्षेत्र के डिहरा पंचायत अन्तर्गत मचियांव गांव का एक युवक आन्ध्रप्रदेश के विजयवाड में लगभग चार महीने से काम कर रहा था। जहां शनिवार के रात में उसकी मृत्यु हो गई। मृतक कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र के डिहरा पंचायत के मचियांव गांव निवासी स्व. शिवमुनी राम का पुत्र विद्या राम बताया जा रहा है । एक प्राइवेट पोल बनाने वाली कंपनी में काम करता था।

आपको बता दें की युवक विजयवाड़ा में एक प्राइवेट पोल बनाने वाली कंपनी में काम करता था। विजयवाड में वो लगभग चार महीने से काम कर रहा था। इसी बीच कंपनी मैनेजर द्वारा शनिवार देर रात 2.30 बजे फोन कर के उनके परिजनों को सूचना दी गई की विद्या राम की तबियत खराब हैं। और उनको दवाई देके हमलोगों ने सुला दिया हैं। उसके बाद मैनेजर द्वारा फोन काट दिया गया ।

जिससे घर वाले परेशान होकर उनके साथ गए लोगों से सम्पर्क बनाया और रुपए की व्यवस्था कर विजयवाड़ा जानें ही वाले थें, कि बुधवार को सुबह एक एम्बुलेंस द्वारा विद्या राम का शव उनके घर मचियांव पहुंचाकर एंबुलेंस वापस चला गया। उसके बाद शव को परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल लें आए जिसका पोस्टमार्टम कराया गया हैं। वहीं परिजनों ने सरकार से मुआवजे की मांग भी की हैं।घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है और जांच की मांग परिजनों द्वारा की जा रही है ।

आन्ध्रप्रदेश के विजयवाड़ा मे हुई मौत, कैमूर मे हुआ पोस्टमार्टम, जाने क्या है मामला