सुपौल: कोशिकापुर जलकर में अज्ञात लोगों के द्वारा जहर डालने से लाखों रुपए के मछली मरकर हुआ बर्बाद,वीरपुर थाने में पीड़ित ने दिया आवेदन

SHARE:

सुपौल /राजीव कुमार

जिले के बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के कोशिका पुर जलकर में अज्ञात लोगों के द्वारा जहर डालने के कारण जलकर की हजारों मछलियां मर कर बर्बाद हो गई है ।जहां लाखों रुपए का नुकसान का आकलन लगाया जा रहा है।
वहीं इस घटना को लेकर मंत्री मत्स्य जीवी सहयोगी समिति लिमिटेड बसंतपुर बिहारी मुखिया ने वीरपुर थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध लिखित शिकायत की है।

वही इस संबंध में मत्स्य जीवी सहयोगी समिति लिमिटेड बसंतपुर के बिहारी मुखिया ने बताया कि इससे पूर्व भी कई बार इस तरह की घटना घट चुकी है और हमने वीरपुर थाने में घटी घटना के बारे में लिखित शिकायत भी की बावजूद आज तक कोई परिणाम निकल कर नहीं आया और अचानक मंगलवार की देर रात जलकर में अज्ञात लोगों के जहर डाल दिया ।

जहां हजारों की संख्या में मछली मर कर बर्बाद हो गया है जिससे लाखों रुपए का नुकसान हो गया है। इस घटना को लेकर हमने बीरपुर थाने में लिखित शिकायत की है।

हालांकि इस संबंध में जब बीरपुर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर दीनानाथ मंडल से मोबाइल पर पूछा गया तो उन्होंने बताया कि दिन 4 बजे तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन प्राप्त होने के बाद जांच उपरांत कार्यवाही की जाएगी।

सबसे ज्यादा पड़ गई