किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बैगना पंचायत में मंगलवार को बीसीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला बहादुरगंज एवं चहटपुर के बीच हुआ। बताते चलें कि टॉस बहादुरगंज की टीम ने जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। चहटपुर की टीम को बैटिंग करने का आमंत्रित किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर टीम ने 242 रन बनाए । चहटपुर की तरफ से अली ने बल्लेबाजी करते हुए 101 रन नाबाद बनाया। वही बहादुरगंज टीम ने लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी 19 ओवर 4 गेंद खेलते हुए 6 विकेट से चहटपूर टीम को हराया।
बहादुरगंज की टीम की ओर से आसिफ ने बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 125 रन बनाया और अपनी टीम को जीत दिलाई वही आसिफ को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। बहादुरगंज की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना लिया है। आपको बताते चलें कि मैच में अंपायरिंग का भूमिका मास्टर शाहनवाज आलम एवं इंतखाब निभा रहे थे। कॉमेंट्री की जिम्मेवारी गालिब मिर्जा एवं स्कोरर की भूमिका मास्टर सरफराज आलम निभा रहे थे।





























