देश : राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 173.42  करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


देश /डेस्क 

पिछले 24 घंटों में 44.68 लाख से अधिक (44,68,365) वैक्सीन की खुराक देने के साथ ही भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 173.42 करोड़ (1,73,42,62,440) से अधिक हो गया।मालूम हो कि 1,95,26,899 टीकाकरण सत्रों के जरिये इस उपलब्धि को प्राप्त किया गया है।

स्वस्थ होने की वर्तमान दर 97.82 प्रतिशत ।स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा बताया गया कि पिछले 24 घंटों में 27,409 नए मामले सामने आए है ।

वहीं भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 4,23,127 है।देश में साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 3.63 प्रतिशत है।जबकि महामारी से अभी तक देश में 5 लाख 9 हजार 358 लोगो की मौत हो चुकी है ।

देश : राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 173.42  करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं