फारबिसगंज /बिपुल विश्वास
फारबिसगंज के थाना मध्य विद्यालय वार्ड नंबर 24 के विद्यालय शिक्षा समिति द्वारा पुराने टीन का मकान एवं पुराने पक्का के मकान की नीलामी बिना उचित प्रक्रिया से गुजरे किए जाने एवं विद्यालय शिक्षा समिति को जो शक्ति प्रदत ही नहीं है का इस्तेमाल करते हुए नीलामी कर धोखे से तोड़फोड़ कर ओने पौने दाम में अपने लोगों को बेच कर बंदरबांट किए जाने के विरोध में पोषक क्षेत्र के गणमान्य सदस्य एवं कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष शंकर प्रसाद शाह ने 2 दिन पूर्व ही अनुमंडल पदाधिकारी और फारबिसगंज थाना अध्यक्ष फारबिसगंज को पत्र देकर 12 घंटा अनशन की सूचना दी।






























