अररिया /बिपुल विश्वास
मिथिला पुत्र पूर्व रेलमंत्री ललितनारायण मिश्र की जन्मजयंती पर लोजपा (रा)के प्रदेश मीडिया प्रभारी निशांत मिश्र ने श्रद्धांजलि अर्पित किया। एक सादे समारोह आयोजित कर ललितनारायण मिश्र की जयंती मनाई गई कार्यक्रम में कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए ललित बाबू के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया।
मौके पर निशांत मिश्र ने कहा कि ललित बाबू मिथिलांचल के विकासपुत्र थे, उनके कई परियोजना को स्वर्गीय रामविलास पासवान ने मूर्त रूप दिया है। निशांत ने कहा कि ललित बाबू की कमी को आज तक भरा नहीं जा सका है।
कहा कि फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर उनकी प्रतिमा को अस्थापित करने के लिए लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जल्द रेल मंत्री से मिलेंगे। कार्यक्रम में ब्राह्मण महासभा के सचिव मोनू मिश्र, अंशुमन शांडिल्य, राजू मिश्र, शैशव भारद्वाज, राकेश मिश्रा, रंजन मिश्र, अनुज कुमार, रमेश साह, आदि मौजूद थे।

























