नक्सलबाड़ी /चंदन मंडल
दार्जिलिंग जिला लीगल एड फोरम के तत्वावधान व आनंदधारा पाठशाला के सहयोग से नक्सलबाड़ी सातभैया चाय बागान के बड़ा लाइन इलाके के खेलगांव में बच्चों के लिए चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है ।
आयोजित प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस संबंध में लीगल एड फोरम के अध्यक्ष अमित सरकार ने बताया कि बताया कि एक साल पूर्व 20 -25 बच्चों को तस्करी के चैनल से बचाया गया था। इसके बाद इस इलाके में मॉडल खेलगांव का आयोजन किया गया।
आज बच्चों का मन न भटके और मन लगा रहे इसलिए बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चो को पुरस्कृत किया गया। उन्होंने कहा आने वाले दिनों में सिलीगुड़ी में एक चित्र प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा । इस मौके पर लीगल एड फोरम के अध्यक्ष अमित सरकार , आनंदधारा पाठशाला की अनिंदिता चटर्जी , मंजरी चटर्जी , मंजिमा भौमिक व इशानी चटर्जी सहित अन्य लोग मौजूद थे ।
Post Views: 133