कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले में भारत गैस एजेंसी के संचालक द्वारा कर्ज से परेशान होकर खुद के अपहरण की साजिश किया गया. अपहरण के बाद गैस एजेंसी के संचालक की पत्नि के द्वारा 15 जनवरी को मोहनिया थाने में केस दर्ज कराया गया था. जिसमे पुलिस की टीम ने अनुसंधान के दौरान 12 दिन में साजिश से पर्दाफाश कर दिया. जांच कर रही पुलिस टीम को गुप्त सूचना से पता चला कि अपहृत व्यक्ति यूपी के वाराणसी में किसी रिश्तेदार के घर में है.
पुलिस की टीम ने वहां से उसे बरामद कर लिया. बताते चलें की 14 जनवरी को मोहनिया थाना अंतर्गत अपहरण करने का एक मामला प्रकाश में आया था, जिसका अपहरण किया गया था वह भारत गैस एजेंसी के संचालक जिले के कथराई गांव निवासी धर्मेंद्र प्रताप हैं. जिसके द्वारा कर्ज से परेशान होकर खुद के अपहरण की साजिश किया गया था जिसका पुलिस ने 12 दिन के अंदर खुलासा किया है फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.






Post Views: 160