देश/डेस्क
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने रविवार को कहा कि एक SIT बनाई जाए जिसमें ED, इनकम टैक्स, CBI होगी और NIA की पूरी जांच की जाएगी। माननीय गृहमंत्री जी ही उसे कोई दिशानिर्देश दे पाएंगे साथ ही कहा कि पार्लियामेंट के अंदर भी कोशिश करुंगा कि वहां भी एक Consensus बनाया जाए एक SIT बनाया जाए जिससे कि दूसरा सुशांत सिंह राजपूत अब इस देश में न हो।
पूर्वांचल और हिंदी भाषी क्षेत्र के लोगों का खासकर जो शोषण है वो रुक जाए ।भाजपा नेता निशिकांत दुबे ने कहा कि मेरा मानना है कि जो फिल्म इंडस्ट्री में तत्व हावी हैं उनकी जांच करने में मुंबई पुलिस पूरी तरह से इक्विप्ड नहीं है। कई संपत्तियां इनकी बेनामी हैं लेकिन ये मामले इनकम टैक्स और ED देखता है।जांच प्रभावित न हो इसलिए मैंने माननीय गृहमंत्री जी से आग्रह किया है ।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 157